बिल का सारांश

इनसॉल्वेसी और बैंकरप्सी संहिता (दूसरा संशोधन) बिल, 2020

  • इनसॉल्वेंसी और बैंकरप्सी संहिता (दूसरा संशोधन) बिल, 2020 को 15 सितंबर, 2020 को राज्यसभा में पेश किया गया। यह बिल इनसॉल्वेंसी और बैंकरप्सी संहिता, 2016 में संशोधन करता है। संहिता कंपनियों और व्यक्तियों के बीच इनसॉल्वेंसी को रिजॉल्व करने की समयबद्ध प्रक्रिया प्रदान करती है। इनसॉल्वेंसी वह स्थिति है, जब व्यक्ति या कंपनियां अपना बकाया ऋण नहीं चुका पाते। बिल कुछ कंपनियों को कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रेज़ोल्यूशन की प्रक्रिया को शुरू करने से संबंधित संहिता के प्रावधानों से छूट देता है। बिल संहिता के अंतर्गत कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रेज़ोल्यूशन प्रक्रिया (सीआईआरपी) को शुरू करने को अस्थायी रूप से निरस्त करने का प्रयास करता है। यह बिल 5 जून, 2020 को जारी इनसॉल्वेंसी और बैंकरप्सी संहिता (संशोधन) अध्यादेश, 2020 का स्थान लेता है।
  • कुछ डीफॉल्ट्स के लिए सीआईआरपी शुरू पर प्रतिबंध: संहिता के अंतर्गत अगर डीफॉल्ट होता है तो कंपनी के क्रेडिटर्स या कंपनी खुद सीआईआरपी शुरू करने के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में आवेदन कर सकते हैं। बिल में प्रावधान है कि 25 मार्च, 2020 से छह महीने के दौरान होने वाले डीफॉल्ट्स के लिए कंपनी और उसके क्रेडिटर्स सीआईआरपी को कभी शुरू नहीं कर सकते। केंद्र सरकार अधिसूचना के जरिए इस अवधि को एक वर्ष के लिए बढ़ा सकती है। बिल स्पष्ट करता है कि इस अवधि के दौरान 25 मार्च, 2020 से पहले के डीफॉल्ट्स के लिए सीआईआरपी शुरू की जा सकती है।
  • धोखाधड़ी से किया जाने वाला व्यापार: कुछ स्थितियों में कॉरपोरेट देनदार के डायरेक्टर या पार्टनर को कंपनी के एसेट्स में व्यक्तिगत योगदान करने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। यह जिम्मेदारी तब भी ठहराई जाएगी, जब वह व्यक्ति यह जानता था कि इनसॉल्वेंसी प्रक्रिया को टाला नहीं जा सकता, फिर भी उसने क्रेडिटर्स के संभावित नुकसान को कम करने के लिए उपयुक्त कदम नहीं उठाए। रेज़ोल्यूशन प्रोफेशनल ऐसे व्यक्तियों को जिम्मेदार ठहराने के लिए एनसीएलटी में आवेदन कर सकता है। सीआईआरपी को शुरू करने के आवेदन के मंजूर होने के बाद रेज़ोल्यूशन प्रोफेशनल की नियुक्ति की जाती है ताकि वह इस प्रक्रिया का प्रबंधन कर सके। बिल रेज़ोल्यूशन प्रोफेशनल को उन डीफॉल्ट्स के संबंध में आवेदन दायर करने से प्रतिबंधित करता है जिनके लिए सीआईआरपी को शुरू करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। 

                         

अस्वीकरणः प्रस्तुत रिपोर्ट आपके समक्ष सूचना प्रदान करने के लिए प्रस्तुत की गई है। पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च (पीआरएस) के नाम उल्लेख के साथ इस रिपोर्ट का पूर्ण रूपेण या आंशिक रूप से गैर व्यावसायिक उद्देश्य के लिए पुनःप्रयोग या पुनर्वितरण किया जा सकता है। रिपोर्ट में प्रस्तुत विचार के लिए अंततः लेखक या लेखिका उत्तरदायी हैं। यद्यपि पीआरएस विश्वसनीय और व्यापक सूचना का प्रयोग करने का हर संभव प्रयास करता है किंतु पीआरएस दावा नहीं करता कि प्रस्तुत रिपोर्ट की सामग्री सही या पूर्ण है। पीआरएस एक स्वतंत्र, अलाभकारी समूह है। रिपोर्ट को इसे प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के उद्देश्यों अथवा विचारों से निरपेक्ष होकर तैयार किया गया है। यह सारांश मूल रूप से अंग्रेजी में तैयार किया गया था। हिंदी रूपांतरण में किसी भी प्रकार की अस्पष्टता की स्थिति में अंग्रेजी के मूल सारांश से इसकी पुष्टि की जा सकती है।