हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने 17 मार्च, 2025 को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश किया।
बजट के मुख्य अंश
- 2025-26 के लिए हरियाणा का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) (वर्तमान मूल्यों पर) 13,47,486 करोड़ रुपए होने का अनुमान है जिसमें 2024-25 के संशोधित अनुमान की तुलना में 11% की वृद्धि है।
- 2025-26 में व्यय (ऋण चुकौती को छोड़कर) 1,69,229 करोड़ रुपए होने का अनुमान है जो 2024-25 के संशोधित अनुमान से 15% अधिक है। इसके अलावा राज्य द्वारा 70,789 करोड़ रुपए का ऋण चुकाया जाएगा।
- 2025-26 के लिए प्राप्तियां (उधारियों को छोड़कर) 1,33,234 करोड़ रुपए होने का अनुमान है जिसमें 2024-25 के संशोधित अनुमान की तुलना में 17% की वृद्धि है।
- 2025-26 में राजस्व घाटा जीएसडीपी का 1.53% (20,600 करोड़ रुपए) रहने का अनुमान है, जबकि 2024-25 में संशोधित अनुमान चरण में राजस्व घाटा जीएसडीपी का 1.47% (17,848 करोड़ रुपए) रहने का अनुमान है।
- 2025-26 के लिए राजकोषीय घाटा जीएसडीपी का 2.7% (35,995 करोड़ रुपए) रहने का लक्ष्य है। संशोधित अनुमानों के अनुसार, 2024-25 में राजकोषीय घाटा जीएसडीपी का 2.7% रहने की उम्मीद है जो 2.8% के बजटीय अनुमान से थोड़ा कम है।
नीतिगत विशिष्टताएं
- महिलाओं को नकद हस्तांतरण: महिलाओं को 2,100 रुपए प्रति माह की वित्तीय सहायता देने के लिए लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की जाएगी। 2025-26 में इस योजना के लिए 5,000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
- कौशल विकास: फाइनल ईयर के 2,000 विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल सम्मान योजना शुरू की जाएगी। उन्हें प्रति माह 10,000 रुपए का मानदेय मिलेगा।
- हरियाणा एआई मिशन: हरियाणा एआई मिशन शुरू किया जाएगा। गुरुग्राम और पंचकूला में एक-एक एआई हब बनाया जाएगा। ये हब हरियाणा के 50,000 से अधिक पेशेवरों को नवीनतम तकनीकों का प्रशिक्षण देंगे।
- धान की खेती: मेरा पानी, मेरी विरासत योजना के तहत धान की खेती छोड़ने वाले किसानों के लिए सबसिडी 7,000 रुपए से बढ़ाकर 8,000 रुपए प्रति एकड़ की जाएगी। धान की सीधी बुवाई के लिए सबसिडी 4,000 रुपए से बढ़ाकर 4,500 रुपए प्रति एकड़ की जाएगी।
- जिला अस्पतालों का उन्नयन: प्रत्येक जिला अस्पताल को सीटी-स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, ब्लड एनालाइजर और डिजिटल एक्स-रे मशीनों जैसे अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जाएगा। प्रत्येक जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में 50 बिस्तरों वाला क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्थापित किया जाएगा।
- प्राकृतिक खेती: 2025-26 में एक लाख एकड़ भूमि को प्राकृतिक खेती के अंतर्गत लाया जाएगा।