वाइटल स्टैट्स
दिल्ली की 7वीं विधानसभा का कामकाज (2020-25)
दिल्ली विधानसभा की 8वीं विधानसभा के चुनाव 5 फरवरी, 2025 को होंगे। 7वीं विधानसभा के सत्र फरवरी 2020 और दिसंबर 2024 के दौरान संचालित किए गए। यह नोट इस अवधि के दौरान विधानसभा के कामकाज को स्पष्ट करता है।
विधानसभा की बैठक के दिन सबसे कम रहे, साल में औसतन 15 दिन बैठकें हुईं |
||||||||||||||||||||||||||||
नोट: *जनवरी और नवंबर 2014 के बीच विधानसभा ने काम किया। कैबिनेट के इस्तीफा देने के साथ विधानसभा भंग हो गई। |
|
|||||||||||||||||||||||||||
|
वर्ष में एक बार सत्र बुलाया गया
|
|||||||||||||||||||||||||||
पांच वर्षों में 14 बिल पारित; कोई भी बिल कमिटी को नहीं भेजा गया |
||||||||||||||||||||||||||||
नोट: इसमें एप्रोप्रिएशन बिल शामिल नहीं। *विधानसभा साल भर में भंग हो गई। |
बिल के विषय और उन्हें पारित होने में लगने वाला समय
नोट: इसमें एप्रोप्रिएशन बिल शामिल नहीं। |
|||||||||||||||||||||||||||
|
नोट: इसमें एप्रोप्रिएशन बिल शामिल नहीं। *विधानसभा साल भर में भंग हो गई। |
|||||||||||||||||||||||||||
74 बैठकों में से नौ दिन प्रश्नकाल हुआ |
||||||||||||||||||||||||||||
|
बैठक के जिस दिन प्रश्नकाल आयोजित किए गए |
|||||||||||||||||||||||||||
उसने इस मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजने का सुझाव दिया। 2022 में अध्यक्ष ने प्रश्नों के असंतोषजनक जवाब का मामला विशेषाधिकार समिति को भेजा। मामला फिलहाल समिति के पास लंबित है।
|
||||||||||||||||||||||||||||
बजट पर औसतन दो दिन चर्चा हुई
|
||||||||||||||||||||||||||||
सदन की समितियों ने 17 रिपोर्ट पेश कीं; वित्तीय समितियों ने कोई रिपोर्ट पेश नहीं की |
|||||||||||||||||||||
विभिन्न समितियों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट
|
|
||||||||||||||||||||
31% विधायकों की 90% या उससे अधिक उपस्थिति; 8% से 40 से अधिक बहस में भाग लिया |
|||||||||||||||||||||
|
|||||||||||||||||||||
नोट: विधायकों की भागीदारी के आंकड़ों में मंत्री, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष शामिल नहीं हैं। ये आंकड़े मार्च 2024 तक के है। स्रोत: बुलेटिन और सत्र समीक्षाएं, विधान, समितियां, दिल्ली विधानमंडल की वर्तमान संरचना, प्रक्रिया के नियम, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की विधानसभा में समिति प्रणाली (कमिटी सिस्टम इन लेजिसलेटिव एसेंबली ऑफ नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली)- हैंडबुक, दिल्ली विधानसभा (https://delhiassembly.delhi.gov.in/). |
|||||||||||||||||||||
स्वीकरणः प्रस्तुत रिपोर्ट आपके समक्ष सूचना प्रदान करने के लिए प्रस्तुत की गई है। पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च (पीआरएस) के नाम उल्लेख के साथ इस रिपोर्ट का पूर्ण रूपेण या आंशिक रूप से गैर व्यावसायिक उद्देश्य के लिए पुनःप्रयोग या पुनर्वितरण किया जा सकता है। रिपोर्ट में प्रस्तुत विचार के लिए अंततः लेखक या लेखिका उत्तरदायी हैं। यद्यपि पीआरएस विश्वसनीय और व्यापक सूचना का प्रयोग करने का हर संभव प्रयास करता है किंतु पीआरएस दावा नहीं करता कि प्रस्तुत रिपोर्ट की सामग्री सही या पूर्ण है। पीआरएस एक स्वतंत्र, अलाभकारी समूह है। रिपोर्ट को इसे प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के उद्देश्यों अथवा विचारों से निरपेक्ष होकर तैयार किया गया है। यह रिपोर्ट मूल रूप से अंग्रेजी में तैयार की गई है। हिंदी रूपांतरण में किसी भी प्रकार की अस्पष्टता की स्थिति में अंग्रेजी की मूल रिपोर्ट से इसकी पुष्टि की जा सकती है।