वाइटल स्टैट्स
महाराष्ट्र की 14वीं विधानसभा का कामकाज
महाराष्ट्र की 15वीं विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर, 2024 को होंगे। इस नोट में 14वीं विधानसभा की अवधि तथा नवंबर 2019 और जुलाई 2024 के बीच महाराष्ट्र विधानसभा के कामकाज की समीक्षा की गई है।
घटनाओं से भरपूर रही विधानसभा |
|
नोट: समय रेखा किसी पैमाने पर आधारित नहीं है। |
|
|
|
|
अध्यक्ष का पद एक वर्ष से अधिक समय तक खाली रहा फरवरी 2021 में अध्यक्ष (नाना पटोले) ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद एक वर्ष तक विधानसभा ने अध्यक्ष के बिना, उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में काम किया। विधानसभा की प्रक्रिया के नियमों के अनुसार राज्यपाल द्वारा गुप्त मतदान के जरिए अध्यक्ष के चुनाव को अधिसूचित किया जाता है। व्यावहारिक रूप से यह मुख्यमंत्री के परामर्श से किया जाता है। दिसंबर 2021 में अध्यक्ष के चुनाव के लिए ध्वनि मतदान की अनुमति देने के लिए प्रक्रिया के नियमों में संशोधन किया गया। राज्यपाल ने मार्च 2022 सत्र के दौरान अध्यक्ष पद के चुनाव कराने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। सरकार बदलने के बाद जुलाई 2022 में एक नया अध्यक्ष (राहुल नार्वेकर) चुना गया। |
विधानसभा की बैठकें वर्ष में 27 दिन हुईं और औसतन 7 घंटे तक चलीं |
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नोट: विधानसभा की बैठक नवंबर 2019 और जुलाई 2024 के बीच हुई। राष्ट्रीय औसत 27 राज्य विधानसभाओं की औसत बैठकों को दर्शाता है। |
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
70% बिल पांच या उससे कम दिन में पारित; नौ बिल कमिटीज़ के पास भेजे गए |
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नोट: इसमें पिछले सत्र (जून-जुलाई 2024) में पारित बिल शामिल नहीं हैं, क्योंकि तब के आंकड़े उपलब्ध नहीं है। फाइनांस और एप्रोप्रिएशन बिल भी शामिल नहीं हैं। |
नोट: NA – उपलब्ध नहीं |
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पारित होने वाले अधिकतर बिल शिक्षा और स्थानीय शासन से संबंधित |
|
|
|
गैर सरकारी सदस्यों के 20 बिल (पीएमबीज़) पांच वर्षों में पेश, किसी पर चर्चा नहीं |
|
नोट: आंकड़े नवंबर 2019 से मार्च 2024 के बीच के हैं। |
नोट: विधानसभा का कार्यकाल अक्टूबर 2019 में शुरू हुआ। |
विधानसभा की बैठकों में 83% उपस्थिति; शहरी विकास विभाग को सबसे अधिक प्रश्न प्राप्त हुए |
|
नोट: इसमें वे विधायक शामिल नहीं हैं जो मंत्री, अध्यक्ष या उपाध्यक्ष रह चुके हैं। आंकड़े नवंबर 2019 से मार्च 2024 के बीच के हैं। |
नोट: आंकड़े नवंबर 2019 से मार्च 2024 के बीच के हैं। |
स्रोत: न्यूज रिपोर्ट्स; सर्वोच्च न्यायालय और मुंबई उच्च न्यायालय की केस डायरी; प्रदर्शन समीक्षा, संक्षिप्त रिपोर्ट और महाराष्ट्र विधानसभा की प्रक्रिया के नियम (http://mls.org.in/index.aspx). |
स्वीकरणः प्रस्तुत रिपोर्ट आपके समक्ष सूचना प्रदान करने के लिए प्रस्तुत की गई है। पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च (पीआरएस) के नाम उल्लेख के साथ इस रिपोर्ट का पूर्ण रूपेण या आंशिक रूप से गैर व्यावसायिक उद्देश्य के लिए पुनःप्रयोग या पुनर्वितरण किया जा सकता है। रिपोर्ट में प्रस्तुत विचार के लिए अंततः लेखक या लेखिका उत्तरदायी हैं। यद्यपि पीआरएस विश्वसनीय और व्यापक सूचना का प्रयोग करने का हर संभव प्रयास करता है किंतु पीआरएस दावा नहीं करता कि प्रस्तुत रिपोर्ट की सामग्री सही या पूर्ण है। पीआरएस एक स्वतंत्र, अलाभकारी समूह है। रिपोर्ट को इसे प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के उद्देश्यों अथवा विचारों से निरपेक्ष होकर तैयार किया गया है। यह रिपोर्ट मूल रूप से अंग्रेजी में तैयार की गई है। हिंदी रूपांतरण में किसी भी प्रकार की अस्पष्टता की स्थिति में अंग्रेजी की मूल रिपोर्ट से इसकी पुष्टि की जा सकती है।