india-map

अपने सांसद को खोजें

Switch to English
  • सांसद और विधायक
    संसद राज्य 2024 चुनाव
  • विधान मंडल
    संसद
    प्राइमर वाइटल स्टैट्स
    राज्यों
    विधानमंडल ट्रैक वाइटल स्टैट्स
    चर्चा पत्र
  • बिल
    संसद राज्य स्टेट लेजिस्लेटिव ब्रीफ
  • बजट
    संसद राज्य चर्चा पत्र
  • नीति
    चर्चा पत्र विज्ञान और प्रौद्योगिकी नीति मंथली पॉलिसी रिव्यू कमिटी की रिपोर्ट राष्ट्रपति का अभिभाषण वाइटल स्टैट्स COVID-19
  • करियर

अपने सांसद को खोजें

संसद राज्य 2024 चुनाव
प्राइमर वाइटल स्टैट्स
विधानमंडल ट्रैक वाइटल स्टैट्स
चर्चा पत्र
संसद राज्य स्टेट लेजिस्लेटिव ब्रीफ
संसद राज्य चर्चा पत्र
चर्चा पत्र विज्ञान और प्रौद्योगिकी नीति मंथली पॉलिसी रिव्यू कमिटी कीरिपोर्ट राष्ट्रपति का अभिभाषण वाइटल स्टैट्स COVID-19
  • नीति
  • कमिटी की रिपोर्ट
  • नॉन लैप्सेबल कैपिटल फंड अकाउंट का सृजन

नीति

  • चर्चा पत्र
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी नीति
  • कमिटी की रिपोर्ट
  • राष्ट्रपति का अभिभाषण
  • मंथली पॉलिसी रिव्यू
  • वाइटल स्टैट्स
पीडीएफ

नॉन लैप्सेबल कैपिटल फंड अकाउंट का सृजन

स्टैंडिंग कमिटी की रिपोर्ट का सारांश

  • रक्षा संबंधी स्टैंडिंग कमिटी (चेयर : मेजर जनरल बी. सी. खंडूरी) ने 10 अगस्त, 2017 को ‘नॉन लैप्सेबल कैपिटल फंड अकाउंट का सृजन’ पर अपनी रिपोर्ट सौंपी। वर्तमान में रक्षा बजट के दो घटक हैं, पूंजी और राजस्व। राजस्व को वेतन, परिवहन और दूसरे राजस्व कार्यों एवं रखरखाव के लिए इस्तेमाल किया जाता है। पूंजी का उपयोग भूमि अधिग्रहण, निर्माण कार्यों और पूंजी अधिग्रहण, जैसे हथियारों की खरीद के लिए किया जाता है।
     
  • इससे पूर्व कमिटी ने नॉन लैप्सेबल कैपिटल फंड अकाउंट का सृजन करने का सुझाव दिया था। ऐसे फंड के धन को रक्षा मंत्रालय द्वारा आने वाले वर्षों में और जब आवश्यकता हो, वित्त मंत्रालय की दोबारा मंजूरी लिए बिना उपयोग किया जा सकता है। कमिटी के मुख्य निष्कर्ष और सुझाव निम्नलिखित हैं :
     
  • नॉन लैप्सेबल कैपिटल फंड अकाउंट के सृजन का समर्थन न करने के कारण : कमिटी ने टिप्पणी की कि इससे पूर्व रक्षा और वित्त मंत्रालयों ने इस फंड के सृजन का समर्थन नहीं किया था। इसके निम्नलिखित कारण हैं : (i) ऐसे किसी प्रस्ताव की उपयोगिता की सीमा, चूंकि फंड से किसी राशि के उपयोग के लिए संसदीय अनुमति की अपेक्षा होगी; (ii) अपनी पूंजी आधुनिकीकरण और अधिग्रहण योजनाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए सुरक्षा बल मौजूदा बजट के आबंटन में बढ़ोतरी कर सकते हैं; और (iii) पिछले कुछ वर्षों में ऐसा कोई मौका नहीं आया, जब आगामी वर्षों में कैरी फॉरवर्ड करने के लिए कोई पर्याप्त धन राशि सरप्लस में उपलब्ध थी।
     
  • नॉन लैप्सेबल कैपिटल फंड अकाउंट के सृजन के कारण : कमिटी ने गौर किया कि पिछले कुछ वर्षों में रक्षा मंत्रालय के पूंजीगत व्यय के लिए किया गया आबंटन अनुमान से कम था। जबकि रक्षा मंत्रालय ने 2017-18 में 1,46,155 करोड़ रुपए के पूंजीगत व्यय का अनुमान लगाया था, बजट अनुमान के चरण पर केवल 86,528 करोड़ रुपए (59%) का आबंटन किया गया था। कमिटी ने कहा कि पूंजी अधिग्रहण के लिए आबंटन बनाम अनुमान में इतना अंतर होने से रक्षा मंत्रालय के खरीद प्रस्तावों और अनुबंधों पर असर होता है।
     
  • कमिटी ने टिप्पणी की कि रक्षा खरीद और अधिग्रहण एक जटिल प्रक्रिया है और इसे अमल में आने में पांच से दस वर्ष लगते हैं। मंत्रालय इसके लिए वेंडरों की तरफ से होने वाली चूक को भी जिम्मेदार ठहराता है।
     
  • परिणाम के तौर पर, संभव है कि इसके लिए किसी एक वित्तीय वर्ष में आबंटित किए गए फंड्स का उसी वर्ष में पूरी तरह उपयोग न हो पाए। कमिटी ने सुझाव दिया कि नॉन लैप्सेबल कैपिटल फंड अकाउंट बनाने से यह सुनिश्चित होगा कि किसी विशेष वस्तु के लिए आबंटित धन को केवल उसी विशिष्ट वस्तु पर पूरी तरह खर्च किया जाएगा। अगर किसी एक वर्ष में ऐसा नहीं होता, तो अगले वर्ष में यह व्यय किया जा सकता है। यह भी कहा गया कि वित्त की कमी के कारण उपकरणों, हथियारों और गोला-बारूद की खरीद में विलंब होता है और हमारे सुरक्षा बलों की परिचालनगत तैयारी पर असर होता है।
     
  • कमिटी ने कहा कि ऐसा फंड बनाने से यह सुनिश्चित होगा कि नियमों और शर्तों के कारण जो वित्तीय कमी होती है, उसके चलते चालू खरीद प्रॉजेक्ट्स में देरी नहीं होगी।

 

अस्वीकरणः प्रस्तुत रिपोर्ट आपके समक्ष सूचना प्रदान करने के लिए प्रस्तुत की गई है। पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च (पीआरएस) की स्वीकृति के साथ इस रिपोर्ट का पूर्ण रूपेण या आंशिक रूप से गैर व्यावसायिक उद्देश्य के लिए पुनःप्रयोग या पुनर्वितरण किया जा सकता है। रिपोर्ट में प्रस्तुत विचार के लिए अंततः लेखक या लेखिका उत्तरदायी हैं। यद्यपि पीआरएस विश्वसनीय और व्यापक सूचना का प्रयोग करने का हर संभव प्रयास करता है किंतु पीआरएस दावा नहीं करता कि प्रस्तुत रिपोर्ट की सामग्री सही या पूर्ण है। पीआरएस एक स्वतंत्र, अलाभकारी समूह है। रिपोर्ट को इसे प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के उद्देश्यों अथवा विचारों से निरपेक्ष होकर तैयार किया गया है। यह सारांश मूल रूप से अंग्रेजी में तैयार किया गया था। हिंदी रूपांतरण में किसी भी प्रकार की अस्पष्टता की स्थिति में अंग्रेजी के मूल सारांश से इसकी पुष्टि की जा सकती है।

हमें फॉलो करें

Copyright © 2025    prsindia.org    All Rights Reserved.