गुजरात के वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई ने 20 फरवरी, 2025 को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश किया।
बजट के मुख्य अंश
-
2025-26 के लिए गुजरात का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) (मौजूदा कीमतों पर) 29,82,032 करोड़ रुपए होने का अनुमान है जो 2024-25 के संशोधित अनुमान से 12% अधिक है।
-
2025-26 में व्यय (ऋण चुकौती को छोड़कर) 3,32,150 करोड़ रुपए होने का अनुमान है जिसमें 2024-25 के संशोधित अनुमान की तुलना में 17% की वृद्धि है। इसके अलावा राज्य को 33,596 करोड़ रुपए का कर्ज भी चुकाना होगा।
-
2025-26 के लिए प्राप्तियां (उधारियों को छोड़कर) 2,73,753 करोड़ रुपए होने का अनुमान है जो 2024-25 के संशोधित अनुमान की तुलना में 17% अधिक है।
-
2025-26 में राजस्व अधिशेष जीएसडीपी का 0.7% (19,695 करोड़ रुपए) होने का अनुमान है जबकि 2024-25 में संशोधित अनुमान चरण में राजस्व अधिशेष जीएसडीपी का 0.8% (21,350 करोड़ रुपए) था।
-
2025-26 के लिए राजकोषीय घाटा जीएसडीपी के 2% (58,397 करोड़ रुपए) पर लक्षित है। 2024-25 में संशोधित अनुमान के अनुसार, राजकोषीय घाटा जीएसडीपी का 1.9% होने की उम्मीद है जो बजट के समान (जीएसडीपी का 1.9%) है।
नीतिगत विशिष्टताएं
-
खाद्य सुरक्षा: श्रमिक अन्नपूर्णा योजना में निर्माण और औद्योगिक श्रमिकों को शामिल किया जाएगा। यह योजना मजदूरों को सस्ती दरों पर भोजन उपलब्ध कराती है।
-
आर्थिक विकास: राज्य भर में छह विकास केंद्रों की पहचान की जाएगी। इनमें सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा और कच्छ एवं तटीय सौराष्ट्र क्षेत्र शामिल होंगे।
-
स्टाम्प शुल्क में कमी: निम्नलिखित पर स्टाम्प शुल्क कम कर दिया गया है: (i) पैतृक संपत्ति को छोड़ने पर, (ii) मॉर्गेज, और (iii) एक वर्ष से कम की लीज़।
-
मोटर वाहन कर: मोटर वाहन कर के 8% और 12% के मौजूदा स्लैब की जगह, 6% का एक यूनिफॉर्म कर लगाया जाएगा। पूरी तरह से बैटरी चालित वाहनों को मोटर वाहन कर पर 5% तक की छूट मिलेगी।
-
विकलांगों को सहायता: वर्तमान में 80% या अधिक विकलांगता वाले व्यक्ति वार्षिक 12,000 रुपए की सहायता के पात्र हैं। अब इस योजना में 60% या उससे अधिक विकलांगता वाले व्यक्ति भी शामिल होंगे।
-
मछली पालन: कृषि भूमि पर मछली पकड़ने के लिए अब गैर-कृषि परमिट की आवश्यकता नहीं होगी।
-
पर्यटन: प्रमुख पर्यटन स्थलों को जोड़ने के लिए लगभग 150 सड़कों का निर्माण किया जाएगा। 200 नई प्रीमियम एसी बसें और 10 नए कैरावैन शुरू किए जाएंगे। ये बसें 25 पर्यटन और तीर्थस्थलों को जोड़ेंगी। प्रमुख तीर्थ स्थलों के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार किया जाएगा।
गुजरात की अर्थव्यवस्था
|
रेखाचित्र 1: गुजरात में स्थिर मूल्यों पर (2011-12) जीएसडीपी नोट: ये आंकड़े स्थिर कीमतों (2011-12) के अनुसार हैं, जिसका अर्थ है कि विकास दर को मुद्रास्फीति के लिए समायोजित किया गया है। स्रोत: एमओएसपीआई; पीआरएस। |
2025-26 के लिए बजट अनुमान
-
2025-26 में 3,32,150 करोड़ रुपए के कुल व्यय (ऋण भुगतान को छोड़कर) का लक्ष्य है। यह 2024-25 के संशोधित अनुमान से 17% अधिक है। इस व्यय को 2,73,753 करोड़ रुपए की प्राप्तियों (उधारियों को छोड़कर) और 55,905 करोड़ रुपए की शुद्ध उधारी के माध्यम से पूरा करने का प्रस्ताव है। 2025-26 के लिए कुल प्राप्तियों (उधारियों के अलावा) में 2024-25 के संशोधित अनुमान की तुलना में 17% की वृद्धि की उम्मीद है।
-
राज्य का अनुमान है कि 2025-26 में जीएसडीपी के 0.7% (19,695 करोड़ रुपए) का राजस्व अधिशेष होगा, जबकि 2024-25 के संशोधित अनुमान चरण में जीएसडीपी के 0.8% (21,350 करोड़ रुपए) का अधिशेष होगा।
-
2025-26 के लिए राजकोषीय घाटा जीएसडीपी के 2% (58,397 करोड़ रुपए) पर लक्षित है, जो 2024-25 के संशोधित अनुमान (जीएसडीपी का 1.9%) से अधिक है। 2025-26 के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों को जीएसडीपी के 3% तक राजकोषीय घाटे की अनुमति दी है। बिजली क्षेत्र में कुछ सुधार करने पर जीएसडीपी का 0.5% अतिरिक्त उधार लेने की जगह उपलब्ध होगी।