जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री श्री उमर अब्दुल्ला ने 7 मार्च, 2025 को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश किया। इस विश्लेषण के आंकड़े वार्षिक वित्तीय विवरण 2025-26 से लिए गए हैं। हालांकि कैग द्वारा तैयार किए गए अनंतिम आंकड़ों की तुलना में 2023-24 के वास्तविक आंकड़ों में कुछ विसंगतियां हैं। अधिक जानकारी के लिए, पेज 3 पर दिए गए बॉक्स को देखें।

बजट के मुख्य अंश

  • 2025-26 के लिए जम्मू और कश्मीर का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) (वर्तमान मूल्यों पर) 2,88,422 करोड़ रुपए होने का अनुमान है जो 2024-25 की तुलना में 10% की वृद्धि दर्शाता है।

  • 2025-26 में व्यय (ऋण चुकौती को छोड़कर) 1,06,641 करोड़ रुपए होने का अनुमान है जो 2024-25 के संशोधित अनुमानों से 3% अधिक है। इसके अतिरिक्त राज्य 33,669 करोड़ रुपए का ऋण चुकाएगा।

  • 2025-26 के लिए प्राप्तियां (उधारियों को छोड़कर) 90,535 करोड़ रुपए होने का अनुमान है जो 2024-25 के संशोधित अनुमानों की तुलना में 2% अधिक है।

  • 2025-26 में राजस्व अधिशेष जीएसडीपी का 3.8% (10,826 करोड़ रुपए) रहने का अनुमान है, जबकि 2024-25 में संशोधित अनुमान स्तर पर राजस्व अधिशेष जीएसडीपी का 1.9% (4,925 करोड़ रुपए) रहने का अनुमान है।

  • 2025-26 के लिए राजकोषीय घाटा जीएसडीपी के 5.6% (16,107 करोड़ रुपए) पर लक्षित है। संशोधित अनुमानों के अनुसार, 2024-25 में राजकोषीय घाटा जीएसडीपी का 5.6% रहने की उम्मीद है जो बजट में जीएसडीपी के 3.4% के अनुमान से अधिक है।

नीतिगत विशिष्टताएं

  • स्वास्थ्य सेवा: सरकारी अस्पतालों में ऑनलाइन टेलीकंसल्टेशन सेवाएं और डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेने के लिए SEHAT ऐप शुरू किया जाएगा। यह ऐप प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-SEHAT बीमा के साथ एकीकृत एक डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड प्रणाली प्रदान करेगा।

  • उद्यमिता और रोजगार: पांच वर्षों में 1,37,000 उद्यम और 4,25,000 नौकरियां सृजित करने के उद्देश्य से मिशन युवा शुरू किया जाएगा। इसमें कौशल विकास कार्यक्रम शुरू करना और रोज़गार मेले आयोजित करना भी शामिल होगा।

  • महिलाओं के लिए मुफ्त सार्वजनिक परिवहन: जम्मू और कश्मीर की सभी महिलाओं को अप्रैल 2025 से ई-बसों सहित सरकारी स्वामित्व वाले सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

  • खाद्य सुरक्षा: सभी अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) लाभार्थियों को पोषण संबंधी सहायता सुनिश्चित करने के लिए 10 किलोग्राम का बढ़ा हुआ मुफ्त राशन प्रदान किया जाएगा।

और पढ़ें