बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने 3 मार्च, 2025 को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश किया।

बजट के मुख्य अंश

  • 2025-26 के लिए बिहार का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) (मौजूदा कीमतों पर) 10.97 लाख करोड़ रुपए होने का अनुमान है जिसमें 2024-25 की तुलना में 22% की वृद्धि है।

  • 2025-26 में व्यय (ऋण चुकौती को छोड़कर) 2,94,075 करोड़ रुपए होने का अनुमान है जो 2024-25 के संशोधित अनुमान से 10% कम है। इसके अलावा राज्य द्वारा 22,820 करोड़ रुपए का कर्ज भी चुकाया जाएगा।

  • 2025-26 के लिए प्राप्तियां (उधारियों को छोड़कर) 2,61,357 करोड़ रुपए होने का अनुमान है जो 2024-25 के संशोधित अनुमान की तुलना में 7% अधिक है। 

  • 2025-26 में राजस्व अधिशेष जीएसडीपी का 0.8% (8,831 करोड़ रुपए) होने का अनुमान है जबकि 2024-25 में संशोधित अनुमान चरण में राजस्व घाटा जीएसडीपी का 4.1% (36,788 करोड़ रुपए) था। 

  • 2025-26 के लिए राजकोषीय घाटा जीएसडीपी के 3% (32,718 करोड़ रुपए) पर लक्षित है। 2024-25 में, संशोधित अनुमान के अनुसार, राजकोषीय घाटा जीएसडीपी का 9.2% होने की उम्मीद है जो 3% के बजट अनुमान से अधिक है।

नीतिगत विशिष्टताएं

  • महिला कल्याण: पटना में महिला हाट की स्थापना, सभी जिलों में गुलाबी शौचालयों का क्रियान्वयन, तथा प्रमुख शहरी क्षेत्रों में महिला चालकों और कंडक्टरों वाली गुलाबी बसें शुरू करने की घोषणा की गई है।

  • इंफ्रास्ट्रक्चर: सुल्तानगंज (भागलपुर जिला) और रक्सौल (पूर्वी चंपारण जिला) में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों के निर्माण की घोषणा की गई है।

  • कोल्ड स्टोरेज सुविधाओं की स्थापना: राज्य के सभी उप-मंडलों और ब्लॉकों में चरणबद्ध तरीके से कोल्ड स्टोरेज सुविधाएं स्थापित की जाएंगी।

और पढ़ें