मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने 12 मार्च, 2025 को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश किया।

बजट के मुख्य अंश

  • 2025-26 के लिए मध्य प्रदेश का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) (वर्तमान मूल्यों पर) 16,94,477 करोड़ रुपए होने का अनुमान है जिसमें 2024-25 की तुलना में 13% की वृद्धि है।
  • 2025-26 में व्यय (ऋण चुकौती को छोड़कर) 3,75,335 करोड़ रुपए होने का अनुमान है जिसमें 2024-25 के संशोधित अनुमान से 14% की वृद्धि है। इसके अलावा राज्य द्वारा 29,980 करोड़ रुपए का ऋण चुकाया जाएगा।
  • 2025-26 के लिए प्राप्तियां (उधारियों को छोड़कर) 2,96,435 करोड़ रुपए होने का अनुमान है जिसमें 2024-25 के संशोधित अनुमान की तुलना में 11% की वृद्धि है।
  • 2025-26 में राजस्व अधिशेष जीएसडीपी का 0.04% (618 करोड़ रुपए) होने का अनुमान है, जबकि 2024-25 में संशोधित अनुमान चरण में राजस्व अधिशेष जीएसडीपी का 0.07% (1,026 करोड़ रुपए) रहने का अनुमान है।
  • 2025-26 के लिए राजकोषीय घाटा जीएसडीपी का 4.7% (78,900 करोड़ रुपए) रहने का लक्ष्य है। संशोधित अनुमानों के अनुसार, 2024-25 में राजकोषीय घाटा जीएसडीपी का 4.2% रहने की उम्मीद है, जो बजट में जीएसडीपी के 4.1% से अधिक है।

नीतिगत विशिष्टताएं

  • युवा मामले: अगले पांच वर्षों में राज्य के हर संभाग में मध्य प्रदेश प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना की जाएगी। राज्य में कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।
  • गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को नई मुख्यमंत्री समृद्ध परिवार योजना के तहत योजनाओं का पैकेज दिया जाएगा। इस योजना के लिए 2025-26 में 100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
  • कृषि एवं किसान कल्याण: मुख्यमंत्री कृषक उन्नति योजना के लिए 850 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इस योजना के तहत किसानों को फसल विविधीकरण अपनाने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा।

और पढ़ें